What is On-Page SEO definition in Hindi
ऑन पेज ऑप्टीमाइज़ेशन Factors : सभी SEO methods का ध्यान केवल और केवल आपकी वेबसाइट की सर्च इंजन पर रैंकिंग बढ़ाते हुए ट्रैफिक increase करने पर होता है और इसके लिए आपकी वेबसाइट की coding सर्च इंजन के algorithm के according होना चाहिए जिससे की सर्च इंजन आपकी वेबसाइट को समझ कर index करते हुए कंटेंट के अनुसार रैंक दे सके | अगर हम गूगल सर्च इंजन की बात करते है तो गूगल का अल्गोरिथम कुछ criteria के अनुसार आपकी वेबसाइट को रैंक करता है और इनको दो कटेरोरी मे divide करते है – off-page and on page optimization | Read Off Page Optimization
जब भी कोई SEO की बात करता है तो उसमे On Page SEO को बहुत इम्पोर्टेन्ट पॉइंट माना जाता है क्योकि यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर किया जाता है | इससे पहले वाले पोस्ट मे हमने आपको Off Page SEO के बारे मे explain किया था जिसमे की सारा काम आपको वेबसाइट के बाहर करना होता है एवं वेबसाइट पर कोई changes नहीं करने होते | यहाँ पर जब हम On page की बात करते है तो सब कुछ On website (मतलब सब कुछ changes वेबसाइट पर) करने होते है |
Read Also – Learn SEO Guide
On-page SEO एक ऐसी technique है जिसमे अलग अलग method use करके वेबसाइट की रैंकिंग एंड ट्रैफिक बढ़ाने के लिए उपाय किये जाते है | Off page मे जहाँ पर website के source कोड, डिज़ाइन व् कंटेंट को टच किये बिना वेबसाइट की रैंकिंग increase की जाती है उसके उलट On Page मे इन सभी का बहुत importance होता है एवं On-page मे HTML सोर्स कोड, meta tags, कीवर्ड प्लेसमेंट व् कंटेंट का बहुत इम्पोर्टेन्ट role play krte है | लास्ट के कुछ सालो मे On-page SEO मे बहुत सारे बदलाव आये है इसलिए यह बहुत important है की सर्च engine के अकॉर्डिंग आपको भी आपकी ON page optimization तकनीक को review करते रहना चाहिए |
जब भी आप On page methods से वेबसाइट एंड वेब पेजेज की रैंकिंग improve करने की कोशिश करते है तो आपको एक बात ध्यान मे रखने की जरूरत होती है की आप किसी भी गलत तरीके से रैंकिंग बढ़ाने का विचार न करे और website पर जो भी methods apply करे उन सभी methods मे natural organic सर्च results से ट्रैफिक increase करने का प्रयास करे | आपकी वेबसाइट को optimize करने का यही एक लॉन्ग टर्म best SEO मेथड है |
On-page SEO की इम्पोर्टेंस
अगर आपकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप On-page SEO मे सभी तरह के changes कर सकते है । आप किसी भी तरह के टेक्निकल इश्यूज के साथ कंटेंट की क्वालिटी को कंट्रोल कर सकते है । अगर आप एक अच्छी वेबसाइट बनाते है जिसके कंटेंट visitors के लिए इजी तो अंडरस्टैंड है एवं visitors उनको पढ़ कर satisfy होता है तो आप निशिचित तौर पर एक सही वेबसाइट पर काम कर रहे है लेकिन अच्छे कंटेंट होने के साथ वेबसाइट की coding व् design सही होना भी जरुरी है नहीं तो अच्छी वेबसाइट व् कंटेंट होने के बाद भी visitors कैसे आपकी वेबसाइट तक पहुचंगे? अच्छा On-Page SEO आपकी अच्छी वेबसाइट को सफल बनाने के लिए बहुत जरुरी है ।
On-Page SEO मे एक बात ध्यान मे रखना बहुत जरुरी है की वेबसाइट design के बाद भी समय समय पर आपको आपकी वेबसाइट को रिव्यु करते रहना होगा क्योकि अगर सर्च इंजन अपने अल्गोरिथम मे चेंज करते है तो आपको भी आपकी वेबसाइट की coding व् design मे changes करने होंगे ।
No comments:
Post a Comment