फोन का इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने के तरीके
Android मोबाइल में इंटरनल स्टोरेज की समस्या बहुत ही बड़ी समस्या है। जब भी हम कोई एप्लीकेशन इंस्टाल करते हैं और ज्यादा एप्लीकेशन इंस्टाल कर लेते हैं तो हमें कम स्पेस इंटरनल स्टोरेज होने की वार्निंग बार-बार दिखाई जाती है। जो सबसे पहले Android वर्शन का मोबाइल आया था उसमें कम मेमोरी में भी काम चल जाता था। लेकिन Android 5.0 लॉलीपॉप के बाद जितने भी वर्जन आए हैं उनमें कम से कम 16 GB इंटरनल मेमोरी होना बहुत जरूरी है अगर आपके मोबाइल की 16gb इंटरनल मेमोरी से कम है तो आप उस मोबाइल को खरीद रही ना या कोई ऐसा मोबाइल खरीदे जिसमे कम से कम इंटरनल स्टोरेज 16 GB हो।
The problem of internal storage in Android mobile is a very big problem. Whenever we install an application and install more applications, the warning of having less space internal storage is shown more often. The first version that came with Mobile of the Android version was also working in less memory. But the number of versions that came after the Android 5.0 Lollipop is very important to have at least 16 GB of internal memory, if your mobile is less than 16GB internal storage then you are not buying that mobile or buying a mobile that is at least The internal storage is 16 GB.
एप्लीकेशन को इंस्टाल करने के लिए आपके इंटरनेट स्टोरेज में कम से कम 500 MB तक डाटा फ्री होना चाहिए आपके मोबाइल में 500 MB डाटा फ्री नहीं है तो आप इस एप्लीकेशन को इंस्टाल नहीं कर पाएंगे अगर मान लो कोई छोटी एप्लीकेशन है वह इन्स्टाल हो ही जाती है तो आप उसके बाद में कोई हैवि एप्लीकेशन जैसे कोई गेम या कोई ज्यादा बड़ी एप्लीकेशन ओपन नहीं कर पाएंगे या ओपन करेंगे तो आपका मोबाइल हैंग होगा। यह सभी इंटरनल स्टोरेज की वजह से होते हैं। आप कोई मोबाइल खरीद रहे हैं और अगर आपको दिक्कत होती है तो हम आपको ऐसे तरीके बताने जा रहा है जिससे आप अपने मोबाइल के इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।
To install the application, you must have at least 500 MB of data in your internet storage free of charge. If your mobile does not have 500 MB of data available then you will not be able to install this application if you have a small application that can be installed. If you are not able to open a game or any major application like any other application or open it then your mobile will hang. All these are due to the internal storage. You are buying a mobile and if you are having problems then we are going to tell you ways that you can increase your mobile's internal storage.
1. Link2SD एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके
आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भी अपने मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं इसके लिए आपका मोबाइल Root होना बहुत ही जरुरी है अगर आपका मोबाइल Root नहीं है तो यह एप्लीकेशन सही ढंग से काम नहीं कर पाएगी और आप अपने स्टोरेज को और ज्यादा नहीं बढ़ा पाएंगे। तो आप सबसे पहले आप अपने मोबाइल को रूट कर लीजिए और उसके बाद नीचे बताए गए तरीकों का अनुसरण कीजिए।
1. Using the Link2SD app
You can also increase your mobile's internal storage by using this application. It is very important for you to have a mobile root, if your mobile is not root then this application will not be able to work properly and you will not be able to do much of your storage Will be able to increase So first you have to root your mobile and then follow the methods described below.
- अब सबसे पहले आप Playstore से Link2SD नाम की एक एप्लीकेशन इंस्टॉल कर लीजिए। Install होने के बाद आप इस को ओपन कर लीजिए।
- वहां पर आपको सभी अपने मोबाइल में इंस्टॉल हुई एप्लीकेशन दिखाई जाएगी। जो भी App ज्यादा स्पेस ले रही है उस को सेलेक्ट कर लीजिए।
- उस सेलेक्ट करने के बाद आप नीचे स्क्रॉल करते हुए जाएं और आपको एक ऑप्शन मिलेगा Move To SD Card उस पर क्लिक कर दीजिए।
- क्लिक करने के बाद कुछ ही सेकंड में आपकी एप्लीकेशन आपके SD कार्ड में ट्रांसफर हो जाएगी।
- जिससे इस तरीके से आप अपने इंटरनल मेमोरी से लगभग सभी एप्लीकेशन हटा सकते हैं। और इससे आपकी फोन की इंटरनल स्टोरेज भी बढ़ आएगी।
- इसके अलावा आपको कुछ और भी सेटिंग करनी होगी Link2SD एप्लीकेशन में आपको 3 Dot दिखाई देंगे। उन पर क्लिक कीजिए क्लिक करने के बाद आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा उस को सेलेक्ट कर लीजिए। अपने मोबाइल की स्क्रीन को Scroll करेंगे तो आपको Location का एक ऑप्शन दिखाई देगा अब आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
- क्लिक करने के बाद आपको 3 ऑप्शन दिखाए जाएंगे। 1. ऑटोमेटिक 2. इंटरनल 3. एक्सटर्नल। आप External पर क्लिक कर लीजिए।
- अब आप जितनी भी एप्लीकेशन इनस्टॉल करेंगे वह आपके आपके मेमोरी कार्ड में स्टोर होगी और आपका मोबाइल का इंटरनल स्टोरेज पूरा भरने बच जाएगा।
- Now first of all, install an application called Link2SD from Playstore. Once installed, you open it.
- There you will see all the applications installed on your mobile. Select the App which is taking more space.
- After selecting that, you will scroll down and you will get an option Move To SD Card Click on it.
- After clicking, your application will be transferred to your SD card in a few seconds.
- In this way you can remove almost all applications from your internal memory. And this will also enhance your phone's internal storage.
- Apart from this, you have to do some more settings in the Link2SD application, you will see 3 dots. After clicking on them, select the settings option that you will see. Scroll through your mobile screen, you will see an option of the location. Now you click on it.
- After clicking, you will be shown 3 options. 1. Automatal 2. Internal 3. External. You click External.
- Now whatever applications you install, it will be stored on your memory card and your mobile's internal storage will be completely filled
2. फोन की Setting बदल कर स्टोरेज बढ़ाए।
यह Trick उनके लिए है जिन का मोबाइल रूट नहीं है और वह अपने मोबाइल के इंटरनेट स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए आप नीचे बताए गए तरीकों का अनुसरण कीजिए।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग ओपन कर लीजिए उसके बाद आप एप्लीकेशन नाम के ऑप्शन पर चले जाइए और उस पर क्लिक कर लीजिए। कुछ फोन में आपको यह App नाम से भी दिखाया गया होगा। तो Application और App दोनों एक ही चीज है।
- आप उस पर क्लिक कर लीजिए। अब डाउनलोड ऑप्शन में आपके फोन के अंदर जितने भी ऐप्प आपने डाउनलोड किए हैं वह दिखाए जाएंगे।
- अब जिस भी App को आप अपने SD कार्ड में भेजना चाहते हैं उस पर क्लिक कर लीजिए। यहां आप उस एप्लीकेशन को अपने एसडी कार्ड में भेजिए जो बहुत ज्यादा स्टोरेज ले रहा हो।
- उस पर क्लिक करने के बाद आपको Move To SD Card का एक ऑप्शन मिलेगा। आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
- इस तरीके से आप अपने इंटरनल स्टोरज को खाली कर कर SD कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं। इससे आपके फोन की इंटरनल स्टोरेज बढ़ जाएगी।
- चेक करने के लिए आप फोन की सेटिंग में दोबारा चले कीजिए और उसके बाद स्टोरेज ऑप्शन पर चले जाइए वहां पर आप अपने फोन की स्टोरेज चेक कर सकते हैं।
- Increase the storage by changing the phone's setting.This trick is for those who do not have a mobile route and want to increase their mobile internet storage. For this, you follow the methods described below.
- First of all, open your mobile settings, then you go to the option of application name and click on it. In some phones you will also be shown this app by name. So both App and App are the same thing.
- You click on it. Now in the download option, any app you download in your phone will be shown.
- Now click on any app you want to send to your SD card. Here you can send the application to your SD card which is taking too much storage.
- After clicking on it, you will get an option of Move To SD Card. You click on it.
- In this manner you can clear your internal storage and transfer to an SD card. This will increase your phone's internal storage.
- To check, you can switch back to the phone's settings and then go to the storage option, you can check your phone's storage.
3. Computer से मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज कैसे बढ़ाए।
इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरुरत पड़ेगी। जैसे की सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल का स्टोरेज बढ़ाने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करना होगा और यह ट्रिक सिर्फ कंप्यूटर पर ही काम करती है। दूसरा इसके लिए आपको एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा जिसका नाम
MiniTool Partition Wizard Home Edition है। आप इसके नाम पर क्लिक करके भी इसको यहां डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं। ताकि आपको Google पर सर्च करके बार-बार इस पर टाइम खराब ना करना पड़े। तीसरा आपको एक कार्ड रीडर की जरूरत होगी। इसके साथ ही आपको एक क्लास 4 का मेमोरी कार्ड चाहिए होगा जो की 4जीबी से ज्यादा ना हो। जब आपके पास यह सभी छीजे हो तो आप नीचे बताए गए तरीकों का अनुसरण करना शुरू कर दें।
सबसे पहले तो आप जो ऊपर बताए गए सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टाल कर लीजिए।
- इंस्टाल करने के बाद अब अपने कार्ड रीडर में 4 GB का मेमोरी कार्ड लगाकर कंप्यूटर से कनेक्ट कर लीजिए।
- कार्ड कनेक्ट करने के बाद आप सॉफ्टवेयर को ओपन कर लीजिए।
- अब यहां पर आपको मेमोरी कार्ड शो होगा इसमें राइट क्लिक करके आप डिलीट पार्टीशन पर क्लिक कर दीजिए।
- जब आप डिलीट पार्टीशन पर क्लिक करेंगे तो आपका मेमोरी कार्ड पूरी तरह से फॉर्मेट हो जाएगा और वहां पर UnAllocated नाम आ जाएगा।
- उस पर राइट क्लिक करके आप क्रिएट पार्टीशन को सेलेक्ट कर लीजिए।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक और विंडो खुल जाएगी।
- इसमें आपको इंटरनल स्टोरेज की कैपेसिटी और उसका टाइप सेट करना है। इसमें राइट और लेफ्ट करके आप स्टोरेज को इनक्रीस कर सकते हैं।
- इसमें आप प्राइमरी कर लीजिए। फाइल सिस्टम में आप FAT32 Select कर लीजिए। अगर आपका मेमोरी कार्ड 2gb का है तो आप सिर्फ FAT सेलेक्ट कर लीजिए। अब Slider एडजस्ट करके फोन के इंटरनेट स्टोरेज के हिसाब से सेट करें और लास्ट में ओके पर क्लिक कर दें।
- अब आपका एक पार्टीशन ड्राइव क्रिएट हो जाएगा और इसी तरह आपको एक और ड्राइव क्रिएट करनी है।
- जो हमने आपको ऊपर तरीका बताया है उसी तरीके से जिसमें आप पीछे बचे Unallocated ड्राइव को भी Create पार्टीशन पर क्लिक कर लीजिए।
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके पास दोबारा वही विंडो खुल जाएगी। उसमें आप प्राइमरी रखें और फाइल सिस्टम में EXT 2 रखें। उसके बाद ओके पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आप मेमोरी कार्ड में दो पार्टीशन के ड्राइव क्रिएट हो चुके हैं। अब इनको सेव करके अप्लाई कर दीजिए।
- कंफर्म होने के बाद करने के बाद आपको थोड़ा वेट करना होगा क्योंकि जय सॉफ्टवेयर पार्टीशन को बनाने के लिए थोड़ा समय लेता है। जब यह सिस्टम पूरा कंप्लीट हो जाए तो आप अपने कंप्यूटर से मेमोरी कार्ड तो निकाल ले। अब आपके कार्ड की पूरी सेटिंग हो गयी है।
- इसके बाद आप अपने फोन को ऑफ करके अपने फोन में मेमोरी कार्ड डाले और अपने फोन को ऑन करें। आप को ध्यान रखना है कि आपका मोबाइल उस समय होना चाहिए जब आप अपना मेमोरी कार्ड डाल रहे हो। आपको डायरेक्ट ऑन फोन में ही मेमोरी कार्ड नहीं डालना है।
- अब आप अपने फोन को ऑन कर लीजिए इसके बाद आप ऊपर बताए गए Link2SD एप्लीकेशन अपने Phone में इंस्टाल कर लीजिए।
- इंस्टाल करने के बाद अब इस को ओपन कर लीजिए।
- ओपन करने पर आपको रूट एक्सेस मांगा जाएगा तो उसको Allow कर दीजिए।
- Access को Allow करने के बाद आपके पास एक और मेनू ओपन हो जाएगा। जिसमें आपको Ext2 सेलेक्ट करना है।
- क्लिक करने के बाद आप ओके पर क्लिक कर दीजिए। अब आपको अपने मोबाइल को रिस्टार्ट करने के लिए कहा जाएगा तो आप अपने मोबाइल को रिस्टार्ट कर दीजिए।
- रीस्टार्ट करने के बाद दोबारा से एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिए और Filter पर क्लिक कीजिए। आपको एक कूप के आइकॉन जैसा मिलेगा। उसको सलेक्ट करने के बाद आप इंटरनल स्टोरेज पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आपको फिल्टर के साथ वाले बटन पर क्लिक करना है और उसमें मल्टी सेलेक्ट को क्लिक करना है। अब सभी जितने भी एप्लीकेशन है उनको आप क्लिक कर लीजिए और Create Link पर ओके कर दीजिए।
- क्लिक करने के बाद आपको कंफर्म करने के लिए कुछ मेनू दिखाए जाएंगे तो उसमें आप सभी लिंक के चेक पर क्लिक करके ओके पर क्लिक कर दीजिए।
- ऐसा करने के बाद आपको कुछ समय तक इंतजार करना होगा जब तक आपकी प्रोसेस पूरी ना हो जाए।
- अब आपका SD कार्ड आपके फोन के इंटरनल स्टोरेज से लिंक हो चुका है।
- अब आपको सिर्फ एक और काम करना है फोन के डिवाइस स्टोरेज को SD कार्ड से लिंक करना है ।
- जिससे आपके कोई भी App फोन में इंस्टॉल करते समय वह डायरेक्ट नए पार्टीशन स्टोरेज में स्टोर हो जाएगी।
- इसके लिए आपको नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करते रहे।
- सबसे पहले आप अपने एप्लीकेशन के मीनू को ओपन कर लीजिए और वहां पर आपको ऑटो लिंक के नाम से मीनू दिखाएगा।
- आप उसको चेक कर दीजिए और उसको सेव कर दीजिए।
- बस इतना ही काम है और आप अपना सारा का सारा डाटा SD कार्ड के पार्टीशन में भेज पाएंगे और आपके फोन की मेमोरी बढ़ जाएगी।
- इस पोस्ट में आपको इंटरनल मेमोरी क्या है फोन मेमोरी कैसे खाली करें एसडी कार्ड के लिए आंतरिक भंडारण मेमोरी कार्ड ट्रिक Sd कार्ड फोन मेमोरी के सद कार्ड में वीडियो कैसे डाले मेमोरी कार्ड ठीक करने का तरीका स्टोरेज मीनिंग के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.
- 3. How to increase the mobile's internal storage from Computer
- You will need some things to use this method. First of all, you have to use the computer to increase your mobile storage and this trick works only on the computer. For this, you need to download a software called MiniTool Partition Wizard Home Edition. You can also download it here by clicking on its name. So you do not have to waste time on it by repeatedly searching on Google. Third you will need a card reader. Along with this, you will need a memory card of Class 4 which does not exceed 4 GB. When you have all these things, then start following the methods described below. First of all, then install the above mentioned software in your computer.
- After installing, now connect your computer to your card reader with a 4 GB memory card.
- After connecting the card, you open the software.
- Now here you will have a memory card show by right-clicking on it, you click on the delete partition.
- When you click on the delete partition, your memory card will be fully formatted and there will be unallocated names on it.
- After clicking on it, you will open the same window again. Keep it primarily in it and keep EXT 2 in the file system. After that click OK.
- Now you have created two partitions of memory card in memory card. Save them now and apply them.
- After making the confirmation, you have to weigh a little bit because Jai takes a little time to make the partition partition. When the system is fully compliant, you can remove the memory card from your computer. Now the entire setting of your card has been done.
- After that, turn off your phone and insert the memory card into your phone and turn on your phone. You have to keep in mind that your mobile should be at the time when you are putting your memory card. You do not have to enter the memory card directly on the direct on phone.
- Now you have to turn on your phone. After this, install the Link2SD application mentioned above in your phone.
- Now after installing it, please open it.
- On opening you will be asked for root access, then allow it.
- You will have another menu open after you grant access. In which you have to select Ext2.
- After clicking, you can click OK. Now you will be asked to restart your mobile phone, then restart your mobile.
- After restart, open the application again and click Filter. You'll get a coupe icon like that. After selecting it, you can click on the internal storage.
- Now you have to click the button with the filter and click on Multi Select. Now click on all the applications that you have and click on Create Link.
- After clicking, you will be shown some menus to confirm, then click on the check of all links and click OK.
- After doing this, you will have to wait for some time until your process is complete.
- Your SD card is now linked to your phone's internal storage.
- Now all you have to do is link the device's storage to the SD card.
- So when installing any of your App Phone, it will be stored in Direct New Partition Storage.
- For this you have followed the method described below.
- First of all, open the menu of your application and there you will see the menu as auto link.
- You check it and save it.
- That's all the work and you will be able to send all your data in the SD card's partition and your phone's memory will increase.
- In this post you have the internal memory how to clear the phone memory internal storage memory card for the SD card trick Sd card How to insert video in the card of the memory card in memory card How to fix memory card is explained about storage mining If you have any questions or suggestions, please be sure to comment below. And share this post so that others can also know about this information.