Monday, July 15, 2019

online खुद का Mobile app बनाये और पैसे कमाए, Android app बनाये ...

एप्पमेकर क्या है?


एप्पमेकर एक 'स्वयं करें' एप्प निर्माण प्लेटफ़ॉर्म है जो हर किसी को आपकी अपनी आईफोन एप्प, एंड्राइड एप्प एवं एचटीएमएल5 मोबाइल फॉरमेट वेबसाइट बनाने की सुविधा देती हैं - बिना किसी कोडिंग की आवश्यकता के।
 

एप्पमेकर का उपयोग कौन कर सकता है?


हम हर किसी के लिए एप्प की कल्पना करते हैं, और हम इसे पूरा करना चाहते हैं। कोई भी अपनी सामग्री को शेयर करना चाहे तो आसान और प्रभावशाली तरीके से अपने दर्शकों तक पहुंचने के लिए एप्प बना सकता है। चाहे वे ब्लॉगर, म्यूजिशियन, छोटे बिजनेस, पब्लिशर्स, गैर-लाभकारी, या कोई भी दूसरा हो। अगर आपके पास शेयर करने के लिए सामग्री है, तो इसके साथ बनाने के लिए एक एप्प उपलब्ध है।
 

मुझे एप्पमेकर क्यों उपयोग करना चाहिए?


  • यह बहुत सरल है:पारंपरिक तौर पर, एक एप्प को मूल से तैयार करने में बहुत से मानव समय, पैसे की आवश्यकता रहती है... और अक्सर एक इंजीनियरिंग डिग्री भी। एप्पमेकर ने आपको अपनी स्थानीय एप्प बनाते हुए इन उलझन भरे भागों का एक कोड-रहित समाधान देते समय ख्याल रखा है, कुछ ही मिनटों में।
  • यह सुविधाओं से पूरी तरह भरा-हुआ है:बिल्ट-इन अधिसूचना, एचटीएमएल5 फंक्शन, स्थानीय हाई-रेजोल्यूशन फोटो गैलरी, ब्रांडिंग और डिजाईन कस्टमाइजेशन, लाइव अपडेट के साथ और भी बहुत कुछ, आप अपनी सामग्री को दिखाने के लिए एक दमदार, उच्च गुणवता की मोबाइल एप्प बनाने में सक्षम होंगे।
  • यह सस्ती है:असंख्य अपडेट के साथ और बिना किसी कीमत के आप जितनी बनाना चाहे उतनी एप्प बना सकते हैं। अगर आप ज्यादा सुविधाएँ और अधिक कस्टमाइज करना चाहते हैं, तो आप किसी भी समय अपग्रेड कर सकते हैं एक हमारे सुलभ शुल्क युक्त संस्करणों में अपग्रेड कर सकते हैं, जो किसी iPhone डेवलपर द्वारा आपके लिए एक एप्प बनाने में खर्च हजारों डॉलर से बहुत कम है।
  • यह एक क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म है:“पुराने समय” में एंड्राइड एप्प और एक आईफोन एप्प बनाने का एकमात्र तरीका किसी मोबाइल डेवलपर की सेवाएं प्राप्त करना ही होता था। एप्पमेकर प्लेटफ़ॉर्म आपको पूरी तरह से कस्टम की गई एंड्राइड एप्प तुरंत प्रकाशित करने देता है, और इसके साथ ही स्थानीय एप्प संस्करण को आईट्यून्स एप्प स्टोर में दर्ज करता है - मात्र एक क्लिक से।
  • यह आपकी सामग्री को प्रदर्शित करने का बेहतरीन तरीका है: एक एप्प आपको उपयोगकर्ताओं के हाथों में नवीनतम सामग्री को तुरंत पहुंचाने की अनुमति देता है। एप्पमेकर प्लेटफ़ॉर्म की सुविधाओं और फंक्शनों का लाभ लेते हुए, आप अपने दर्शकों को कभी भी, कहीं भी एक उत्तम मोबाइल अनुभव के साथ व्यस्त रख सकते हैं।
 

अपने डैशबोर्ड के जरिये एप्प नियंत्रण करें

अपनी सभी एप्प (सिर्फ एक क्यों?) एक जगह पर ट्रैक करें, और उनमें बदलाव एवं अपडेट करने के लिए आसानी से पहुँच प्राप्त करें। आप अपने उपयोगकर्ताओं को पुश नोटिफिकेशन भेज, अपने एप्प मैसेज देख और मात्र कुछ क्लिक से अपनी फीड को अपडेट भी कर सकते हैं।

अपने एप्प की बनावट और फंक्शन को कस्टमाइज करें

कस्टम आइकॉन अपलोड करें, अपने मुख्य मेनू पेज के लिए स्क्रीन की तस्वीरें और बैकग्राउंड स्प्लैश करें। आपके मुख्य मेनू लेआउट को अपनी एप्प थोडा और मजेदार बनाने के लिए चुनें।
आपका कोई ब्रांड या बिजनेस है जिसके लिए एप्प बना रहे हैं? अपनी कलर स्कीम को मिलाएं और नियमित उपस्थिति के लिए एप्प के हरेक पेज पर अपने लोगो के साथ एक चयनित बैकग्राउंड को रखें।

यहाँ, आप चुन सकते हैं किस प्रकार की नेविगेशन, शेयरिंग और उन्नत सुविधाएँ आपकी एप्प में मौजूद हैं। जैसे आप चाहें इसे दमदार या सरल बनाएं, और कमेंट और शेयरिंग प्रणाली का लाभ लें, जो प्रेरित हैं सामाजिक बनें, एप्प समुदाय में प्रोत्साहन के लिए।

टैब्स के साथ अपनी एप्प में सामग्री जोड़ें

ब्लॉग, नवीनतम समाचार तथा लेख, फोटो गैलरी और वीडियो जैसी समृद्ध सुविधाओं के साथ अपनी एप्प को सुसज्जित करें। मैसेज बोर्ड, लाइव चैट रूम्स, और वर्गीकृत विज्ञापन जैसे सम्वादात्मक विकल्प वहां उपलब्ध हैं। संपूर्ण एमकॉमर्स सूची कार्य, बुकशेल्फ एवं संगीत पुस्तकालय, सभी आपको अपने एप्प से कमाई अर्जित करने में मदद करते हैं। यहां तक ​​कि एक पूरी तरह से अनुकूलन योग्य एचटीएमएल 5 टैब भी है जिसे हम एक "खाली स्लेट" कहना पसंद करते हैं - इसकी कार्यक्षमता पूरी तरह से आपके उपर निर्भर करती है।

आपकी एप्प का लेआउट पूरी तरह से आपके उपर है, और आप जितना मर्जी चाहें उतने टैब्स जोड़ सकते हैं। आपकी सामग्री को दर्शाने के लिए असंख्य तरीके हैं।

अपनी एप्प का रियल टाइम में पूर्वावलोकन करें:

हमारे लाइव प्रीव्यू फंक्शन के साथ अपने मोबाइल डिवाइस पर अपनी एप्प से खेलें और प्रयोग करें। अंदाजा लगाने की कोई जरूरत नहीं है कि विभिन्न डिवाइसों पर आपकी एप्प कैसी दिख सकती है, या आधे मन से किसी एमुलेटर पर समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है। आप एक लाइव लिंक किसी भी स्मार्टफोन पर एसएमएस, ईमेल या एक क्यूआर कोड शूटिंग द्वारा भेज सकते हैं, जो आपकी एप्प को आपके फोन पर खोल देगा ताकि आप एप्प के हरेक फंक्शन को बनाते समय जाँच कर सकें।

अपनी एप्प को प्रकाशित करें और आनन्द लें!

अब आप सबसे बेहतर भाग में आ चुके हैं! अपनी एप्प को मार्केट में प्रकाशित करना।

जैसा कि आप अपनी एप्प को एप्पमेकर प्लेटफ़ॉर्म में बना रहे हैं आप सभी फंक्शनों का कार्यरत लाइव प्रीव्यू प्राप्त कर सकेंगे। अपनी एप्प से प्यार में पड़ने के बाद, आप मात्र एक क्लिक से मार्केट में अपनी एप्प प्रकाशित कर सकते हैं।

सभी एप्प तुरंत हमारी स्थानीय एंड्राइड मार्केट और एचटीएमएल5 मोबाइल वेबसाइट के तौर पर में लाइव हो जाती हैं- बिलकुल सही, तुरंत। आपके ग्राहक और प्रशंसक आपकी एप्प का उसी दिन से उपयोग शुरू कर सकते हैं। अगर आपने हमारे किसी एक वितरण प्लान को चुना है, तो इसके साथ ही आपकी एप्प गूगल प्ले मार्केट, एप्पल के आईट्यून्स एप्प स्टोर एवं आपकी पसंद के विश्व भर से हमारे दुसरे प्रीमियम एप्प वितरण भागीदारों को प्रस्तुत की जाती है।

अगर आप चाहें, आपके द्वारा एप्पमेकर में बनाई गई एप्प को आपके अपने डेवलपर खाते और आपके अपने ब्रांड नाम के तहत प्रकाशित किया जा सकता है। अब आपको केवल इतना करना है कि एक "एप्प डेवलपर" अपने रिज्यूमे में जोड़ना है और आप पूरी तरह तैयार हैं।

online app browser se paise kaise kamaye

UC Browser Se Paise Kaise Kamaye? 

  1. जब से अपने India में इन्टरनेट तेजी से फैला है तब से लोग डिजिटल होते जा रहे है और आपको ये जानकारी जरुर होनी चाहिए की online पैसा कमाने के बहुत सारे रास्ते भी आ गये है मैंने आपको online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके बताये है जैसे की अगर आपके पास instagram है तो instagram से पैसे कैसे कमाए
  2. उसी तरह अपने इंडिया में वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल बहुत हो रहा है और अभी UC Browser बहुत लोग इस्तेमाल कर रहे है , वैसे तो मै UC Browser के support में कभी नही रहती  हु क्योकि इसम डाटा लीक होने की सम्भावना बहुत ज्यादा है इसलिए मै हमेशा से google chrome ब्राउज़र इस्तेमाल करने की सलाह देती  हु 
लेकिन अगर आप चाहे तो मौके का फायदा उठाते हुए आप UC Browser से भी पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है की
  1. दोस्तों हम सभी लोग जानते है की जैसे ही आप uc browser खोलते है तो आपके सामने news वाला सेक्शन open हो जाता है और जब आप किसी भी news को पढ़ते है तो निचे बहुत सारे प्रचार भी दीखता है तो ऐसे में आप भी खुद को UC news के लिए as a publisher register कर सकते है |
  2. इसके लिए आपको सबसे पहले UC Web के पोर्टल पर Sign up करना होगा और जब आप register कर लेंगे तो full details भरनी होगी साथ ही साथ भरने के बाद आपके account को verify होने में कुछ दिन लगेगा |
  3. जब आपका account verify हो जायेगा तो आपको ईमेल से कन्फर्मेशन मिल जायेगा लेकिन इसके बाद भी आप सिर्फ UC news के लिए आर्टिकल तो लिख सकते है लेकिन पैसा कैसे कमाएंगे ?

UC News se paisa kaise kamaye ☺

  • देखिये दोस्तों जब आपका account 7 दिन पुराना हो जायेगा और सारे requirement सही सही भरेंगे तभी आपका account पैसे कमाने के लिए approve होगा और उससे पहले आपको payment पेज पर जा कर अपना details सही सही जरुर भर दीजियेगा जैसे की आपका वही नाम रहना चाहिए जो बैंक account में है और उसके बाद आपको PAN card नंबर और फोटो भी upload करना होगा |

UC News se kitne paise kama sakte hai ?

  • अब आप सोच रहे होंगे की यार uc news से कितने पैसे कमा सकते है तो ये आप पर निर्भर करता है क्योकि अगर आपका कोई भी news वायरल होगा तो आप हर महीने 50 से 60 हजार रुपया तक भी कमा सकते है |
  • अब तो आप समझ गये होंगे की UC Browser Se Paise Kaise Kamaye?

फोन का इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने के तरीके :- sd card ko internal storage kaise banaye digitalmind4u

फोन का इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने के तरीके

Android मोबाइल में इंटरनल स्टोरेज की समस्या बहुत ही बड़ी समस्या है। जब भी हम कोई एप्लीकेशन इंस्टाल करते हैं और ज्यादा एप्लीकेशन इंस्टाल कर लेते हैं तो हमें कम स्पेस इंटरनल स्टोरेज होने की वार्निंग बार-बार दिखाई जाती है।  जो सबसे पहले Android वर्शन का मोबाइल आया था उसमें कम मेमोरी में भी काम चल जाता था। लेकिन Android 5.0 लॉलीपॉप के बाद जितने भी वर्जन आए हैं उनमें कम से कम 16 GB इंटरनल मेमोरी होना बहुत जरूरी है अगर आपके मोबाइल की 16gb इंटरनल मेमोरी से कम है तो आप उस मोबाइल को खरीद रही ना या कोई ऐसा मोबाइल खरीदे जिसमे कम से कम इंटरनल स्टोरेज 16 GB हो।
The problem of internal storage in Android mobile is a very big problem. Whenever we install an application and install more applications, the warning of having less space internal storage is shown more often. The first version that came with Mobile of the Android version was also working in less memory. But the number of versions that came after the Android 5.0 Lollipop is very important to have at least 16 GB of internal memory, if your mobile is less than 16GB internal storage then you are not buying that mobile or buying a mobile that is at least The internal storage is 16 GB.

एप्लीकेशन को इंस्टाल करने के लिए आपके इंटरनेट स्टोरेज में कम से कम 500 MB तक डाटा फ्री होना चाहिए आपके मोबाइल में 500 MB डाटा फ्री नहीं है तो आप इस एप्लीकेशन को इंस्टाल नहीं कर पाएंगे अगर मान लो कोई छोटी एप्लीकेशन है वह इन्स्टाल हो ही जाती है तो आप उसके बाद में कोई हैवि एप्लीकेशन जैसे कोई गेम या कोई ज्यादा बड़ी एप्लीकेशन ओपन नहीं कर पाएंगे या ओपन करेंगे तो आपका मोबाइल हैंग होगा। यह सभी इंटरनल स्टोरेज की वजह से होते हैं। आप कोई मोबाइल खरीद रहे हैं और अगर आपको दिक्कत होती है तो हम आपको ऐसे तरीके बताने जा रहा है जिससे आप अपने मोबाइल के इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।
To install the application, you must have at least 500 MB of data in your internet storage free of charge. If your mobile does not have 500 MB of data available then you will not be able to install this application if you have a small application that can be installed. If you are not able to open a game or any major application like any other application or open it then your mobile will hang. All these are due to the internal storage. You are buying a mobile and if you are having problems then we are going to tell you ways that you can increase your mobile's internal storage.

1. Link2SD एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके


आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भी अपने मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं इसके लिए आपका मोबाइल Root होना बहुत ही जरुरी है अगर आपका मोबाइल Root नहीं है तो यह एप्लीकेशन सही ढंग से काम नहीं कर पाएगी और आप अपने स्टोरेज को और ज्यादा नहीं बढ़ा पाएंगे। तो आप सबसे पहले आप अपने मोबाइल को रूट कर लीजिए और उसके बाद नीचे बताए गए तरीकों का अनुसरण कीजिए।
1. Using the Link2SD app
You can also increase your mobile's internal storage by using this application. It is very important for you to have a mobile root, if your mobile is not root then this application will not be able to work properly and you will not be able to do much of your storage Will be able to increase So first you have to root your mobile and then follow the methods described below.
  • अब सबसे पहले आप Playstore से Link2SD नाम की एक एप्लीकेशन इंस्टॉल कर लीजिए। Install होने के बाद आप इस को ओपन कर लीजिए।
  • वहां पर आपको सभी अपने मोबाइल में इंस्टॉल हुई एप्लीकेशन दिखाई जाएगी। जो भी App ज्यादा स्पेस ले रही है उस को सेलेक्ट कर लीजिए।
  • उस सेलेक्ट करने के बाद आप नीचे स्क्रॉल करते हुए जाएं और आपको एक ऑप्शन मिलेगा Move To SD Card उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • क्लिक करने के बाद कुछ ही सेकंड में आपकी एप्लीकेशन आपके SD कार्ड में ट्रांसफर हो जाएगी।
  • जिससे इस तरीके से आप अपने इंटरनल मेमोरी से लगभग सभी एप्लीकेशन हटा सकते हैं। और इससे आपकी फोन की इंटरनल स्टोरेज भी बढ़ आएगी।
  • इसके अलावा आपको कुछ और भी सेटिंग करनी होगी Link2SD एप्लीकेशन में आपको 3 Dot दिखाई देंगे। उन पर क्लिक कीजिए क्लिक करने के बाद आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा उस को सेलेक्ट कर लीजिए। अपने मोबाइल की स्क्रीन को Scroll करेंगे तो आपको Location का एक ऑप्शन दिखाई देगा अब आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • क्लिक करने के बाद आपको 3 ऑप्शन दिखाए जाएंगे। 1. ऑटोमेटिक 2. इंटरनल 3. एक्सटर्नल। आप External पर क्लिक कर लीजिए।
  • अब आप जितनी भी एप्लीकेशन इनस्टॉल करेंगे वह आपके आपके मेमोरी कार्ड में स्टोर होगी और आपका मोबाइल का इंटरनल स्टोरेज पूरा भरने बच जाएगा।
  • Now first of all, install an application called Link2SD from Playstore. Once installed, you open it.
  • There you will see all the applications installed on your mobile. Select the App which is taking more space.
  • After selecting that, you will scroll down and you will get an option Move To SD Card Click on it.
  • After clicking, your application will be transferred to your SD card in a few seconds.
  • In this way you can remove almost all applications from your internal memory. And this will also enhance your phone's internal storage.
  • Apart from this, you have to do some more settings in the Link2SD application, you will see 3 dots. After clicking on them, select the settings option that you will see. Scroll through your mobile screen, you will see an option of the location. Now you click on it.
  • After clicking, you will be shown 3 options. 1. Automatal 2. Internal 3. External. You click External.
  • Now whatever applications you install, it will be stored on your memory card and your mobile's internal storage will be completely filled
  • 2. फोन की Setting बदल कर स्टोरेज बढ़ाए।

  • यह Trick उनके लिए है जिन का मोबाइल रूट नहीं है और वह अपने मोबाइल के इंटरनेट स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए आप नीचे बताए गए तरीकों का अनुसरण कीजिए।
  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग ओपन कर लीजिए उसके बाद आप एप्लीकेशन नाम के ऑप्शन पर चले जाइए और उस पर क्लिक कर लीजिए। कुछ फोन में आपको यह App नाम से भी दिखाया गया होगा। तो Application और App दोनों एक ही चीज है।
  • आप उस पर क्लिक कर लीजिए। अब डाउनलोड ऑप्शन में आपके फोन के अंदर जितने भी ऐप्प आपने डाउनलोड किए हैं वह दिखाए जाएंगे।
  • अब जिस भी App को आप अपने SD कार्ड में भेजना चाहते हैं उस पर क्लिक कर लीजिए। यहां आप उस एप्लीकेशन को अपने एसडी कार्ड में भेजिए जो बहुत ज्यादा स्टोरेज ले रहा हो।
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपको Move To SD Card का एक ऑप्शन मिलेगा। आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • इस तरीके से आप अपने इंटरनल स्टोरज को खाली कर कर SD कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं। इससे आपके फोन की इंटरनल स्टोरेज बढ़ जाएगी।
  • चेक करने के लिए आप फोन की सेटिंग में दोबारा चले कीजिए और उसके बाद स्टोरेज ऑप्शन पर चले जाइए वहां पर आप अपने फोन की स्टोरेज चेक कर सकते हैं।
  •  Increase the storage by changing the phone's setting.This trick is for those who do not have a mobile route and want to increase their mobile internet storage. For this, you follow the methods described below.
  • First of all, open your mobile settings, then you go to the option of application name and click on it. In some phones you will also be shown this app by name. So both App and App are the same thing.
  • You click on it. Now in the download option, any app you download in your phone will be shown.
  • Now click on any app you want to send to your SD card. Here you can send the application to your SD card which is taking too much storage.
  • After clicking on it, you will get an option of Move To SD Card. You click on it.
  • In this manner you can clear your internal storage and transfer to an SD card. This will increase your phone's internal storage.
  • To check, you can switch back to the phone's settings and then go to the storage option, you can check your phone's storage.
  • 3. Computer से मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज कैसे बढ़ाए।

  • इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरुरत पड़ेगी। जैसे की सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल का स्टोरेज बढ़ाने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करना होगा और यह ट्रिक सिर्फ कंप्यूटर पर ही काम करती है। दूसरा इसके लिए आपको एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा जिसका नाम MiniTool Partition Wizard Home Edition है। आप इसके नाम पर क्लिक करके भी इसको यहां डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं। ताकि आपको Google पर सर्च करके बार-बार इस पर टाइम खराब ना करना पड़े। तीसरा आपको एक कार्ड रीडर की जरूरत होगी। इसके साथ ही आपको एक क्लास 4 का मेमोरी कार्ड चाहिए होगा जो की 4जीबी से ज्यादा ना हो। जब आपके पास यह सभी छीजे हो तो आप नीचे बताए गए तरीकों का अनुसरण करना शुरू कर दें।
    सबसे पहले तो आप जो ऊपर बताए गए सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टाल कर लीजिए।

  • इंस्टाल करने के बाद अब अपने कार्ड रीडर में 4 GB का मेमोरी कार्ड लगाकर कंप्यूटर से कनेक्ट कर लीजिए।
  • कार्ड कनेक्ट करने के बाद आप सॉफ्टवेयर को ओपन कर लीजिए।
  • अब यहां पर आपको मेमोरी कार्ड शो होगा इसमें राइट क्लिक करके आप डिलीट पार्टीशन पर क्लिक कर दीजिए।
  • जब आप डिलीट पार्टीशन पर क्लिक करेंगे तो आपका मेमोरी कार्ड पूरी तरह से फॉर्मेट हो जाएगा और वहां पर UnAllocated नाम आ जाएगा।
  • उस पर राइट क्लिक करके आप क्रिएट पार्टीशन को सेलेक्ट कर लीजिए।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक और विंडो खुल जाएगी।
  • इसमें आपको इंटरनल स्टोरेज की कैपेसिटी और उसका टाइप सेट करना है। इसमें राइट और लेफ्ट करके आप स्टोरेज को इनक्रीस कर सकते हैं।
  • इसमें आप प्राइमरी कर लीजिए। फाइल सिस्टम में आप FAT32 Select कर लीजिए। अगर आपका मेमोरी कार्ड 2gb का है तो आप सिर्फ FAT सेलेक्ट कर लीजिए। अब Slider एडजस्ट करके फोन के इंटरनेट स्टोरेज के हिसाब से सेट करें और लास्ट में ओके पर क्लिक कर दें।
  • अब आपका एक पार्टीशन ड्राइव क्रिएट हो जाएगा और इसी तरह आपको एक और ड्राइव क्रिएट करनी है।
  • जो हमने आपको ऊपर तरीका बताया है उसी तरीके से जिसमें आप पीछे बचे Unallocated ड्राइव को भी Create पार्टीशन पर क्लिक कर लीजिए।
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके पास दोबारा वही विंडो खुल जाएगी। उसमें आप प्राइमरी रखें और फाइल सिस्टम में EXT 2 रखें। उसके बाद ओके पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आप मेमोरी कार्ड में दो पार्टीशन के ड्राइव क्रिएट हो चुके हैं। अब इनको सेव करके अप्लाई कर दीजिए।
  • कंफर्म होने के बाद करने के बाद आपको थोड़ा वेट करना होगा क्योंकि जय सॉफ्टवेयर पार्टीशन को बनाने के लिए थोड़ा समय लेता है। जब यह सिस्टम पूरा कंप्लीट हो जाए तो आप अपने कंप्यूटर से मेमोरी कार्ड तो निकाल ले। अब आपके कार्ड की पूरी सेटिंग हो गयी है।
  • इसके बाद आप अपने फोन को ऑफ करके अपने फोन में मेमोरी कार्ड डाले और अपने फोन को ऑन करें। आप को ध्यान रखना है कि आपका मोबाइल उस समय होना चाहिए जब आप अपना मेमोरी कार्ड डाल रहे हो। आपको डायरेक्ट ऑन फोन में ही मेमोरी कार्ड नहीं डालना है।
  • अब आप अपने फोन को ऑन कर लीजिए इसके बाद आप ऊपर बताए गए Link2SD एप्लीकेशन अपने Phone में इंस्टाल कर लीजिए।
  • इंस्टाल करने के बाद अब इस को ओपन कर लीजिए।
  • ओपन करने पर आपको रूट एक्सेस मांगा जाएगा तो उसको Allow कर दीजिए।
  • Access को Allow करने के बाद आपके पास एक और मेनू ओपन हो जाएगा। जिसमें आपको Ext2 सेलेक्ट करना है।
  • क्लिक करने के बाद आप ओके पर क्लिक कर दीजिए। अब आपको अपने मोबाइल को रिस्टार्ट करने के लिए कहा जाएगा तो आप अपने मोबाइल को रिस्टार्ट कर दीजिए।
  • रीस्टार्ट करने के बाद दोबारा से एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिए और Filter पर क्लिक कीजिए। आपको एक कूप के आइकॉन जैसा मिलेगा। उसको सलेक्ट करने के बाद आप इंटरनल स्टोरेज पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आपको फिल्टर के साथ वाले बटन पर क्लिक करना है और उसमें मल्टी सेलेक्ट को क्लिक करना है। अब सभी जितने भी एप्लीकेशन है उनको आप क्लिक कर लीजिए और Create Link पर ओके कर दीजिए।
  • क्लिक करने के बाद आपको कंफर्म करने के लिए कुछ मेनू दिखाए जाएंगे तो उसमें आप सभी लिंक के चेक पर क्लिक करके ओके पर क्लिक कर दीजिए।
  • ऐसा करने के बाद आपको कुछ समय तक इंतजार करना होगा जब तक आपकी प्रोसेस पूरी ना हो जाए।
  • अब आपका SD कार्ड आपके फोन के इंटरनल स्टोरेज से लिंक हो चुका है।
  • अब आपको सिर्फ एक और काम करना है फोन के डिवाइस स्टोरेज को SD कार्ड से लिंक करना है ।
  • जिससे आपके कोई भी App फोन में इंस्टॉल करते समय वह डायरेक्ट नए पार्टीशन स्टोरेज में स्टोर हो जाएगी।
  • इसके लिए आपको नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करते रहे।
  • सबसे पहले आप अपने एप्लीकेशन के मीनू को ओपन कर लीजिए और वहां पर आपको ऑटो लिंक के नाम से मीनू दिखाएगा।
  • आप उसको चेक कर दीजिए और उसको सेव कर दीजिए।
  • बस इतना ही काम है और आप अपना सारा का सारा डाटा SD कार्ड के पार्टीशन में भेज पाएंगे और आपके फोन की मेमोरी  बढ़ जाएगी।
  • इस पोस्ट में आपको इंटरनल मेमोरी क्या है फोन मेमोरी कैसे खाली करें एसडी कार्ड के लिए आंतरिक भंडारण मेमोरी कार्ड ट्रिक Sd कार्ड फोन मेमोरी के सद कार्ड में वीडियो कैसे डाले मेमोरी कार्ड ठीक करने का तरीका स्टोरेज मीनिंग  के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.
  • 3. How to increase the mobile's internal storage from Computer
  • You will need some things to use this method. First of all, you have to use the computer to increase your mobile storage and this trick works only on the computer. For this, you need to download a software called MiniTool Partition Wizard Home Edition. You can also download it here by clicking on its name. So you do not have to waste time on it by repeatedly searching on Google. Third you will need a card reader. Along with this, you will need a memory card of Class 4 which does not exceed 4 GB. When you have all these things, then start following the methods described below. First of all, then install the above mentioned software in your computer.
  • After installing, now connect your computer to your card reader with a 4 GB memory card.
  • After connecting the card, you open the software.
  • Now here you will have a memory card show by right-clicking on it, you click on the delete partition.
  • When you click on the delete partition, your memory card will be fully formatted and there will be unallocated names on it.
  • After clicking on it, you will open the same window again. Keep it primarily in it and keep EXT 2 in the file system. After that click OK.
  • Now you have created two partitions of memory card in memory card. Save them now and apply them.
  • After making the confirmation, you have to weigh a little bit because Jai takes a little time to make the partition partition. When the system is fully compliant, you can remove the memory card from your computer. Now the entire setting of your card has been done.
  • After that, turn off your phone and insert the memory card into your phone and turn on your phone. You have to keep in mind that your mobile should be at the time when you are putting your memory card. You do not have to enter the memory card directly on the direct on phone.
  • Now you have to turn on your phone. After this, install the Link2SD application mentioned above in your phone.
  • Now after installing it, please open it.
  • On opening you will be asked for root access, then allow it.
  • You will have another menu open after you grant access. In which you have to select Ext2.
  • After clicking, you can click OK. Now you will be asked to restart your mobile phone, then restart your mobile.
  • After restart, open the application again and click Filter. You'll get a coupe icon like that. After selecting it, you can click on the internal storage.
  • Now you have to click the button with the filter and click on Multi Select. Now click on all the applications that you have and click on Create Link.
  • After clicking, you will be shown some menus to confirm, then click on the check of all links and click OK.
  • After doing this, you will have to wait for some time until your process is complete.
  • Your SD card is now linked to your phone's internal storage.
  • Now all you have to do is link the device's storage to the SD card.
  • So when installing any of your App Phone, it will be stored in Direct New Partition Storage.
  • For this you have followed the method described below.
  • First of all, open the menu of your application and there you will see the menu as auto link.
  • You check it and save it.
  • That's all the work and you will be able to send all your data in the SD card's partition and your phone's memory will increase.
  • In this post you have the internal memory how to clear the phone memory internal storage memory card for the SD card trick Sd card How to insert video in the card of the memory card in memory card How to fix memory card is explained about storage mining If you have any questions or suggestions, please be sure to comment below. And share this post so that others can also know about this information.


Friday, July 12, 2019

Online Game Kaise Banate Hai free mai game banane ka tarika 100% sure

Online game kaise banate Hai???

 Dosto kiya apko online Gameing ka shok hai? Kiya aap chahte hai ki khud Game banaye aur usko apke friends bhi khele? Ab ho jaiye teyar aaj is post me Game kaise banate hai iski jankari share kar rahi hu. Aaiye jane ki Game banane ka tarika kiya hai aur Game Ko Bina Coding Kiye Kaise Banaye.




Yah kam kafi easy hai. isko banane ke liye kisi bhi tarah ki programming skills ya coding knowledge ki bhi jarurat nahi hai. Internet par bahut si website hai, jinki madad se aap khud game bana sakte hai. Apne hisab se se inki Stage aur level complate kar sakte hai, aur jarurat ke anusar unka difficulty level salect kar sakte hai. Ek bar game banane ke bad usko apne friends ke sath share bhi kar sakte hai.

Online Game Banane Ke Liye Kin Kin Chizo Ki Jarurat Hai.

Game banane ke liye apke pass jo hona chahiye unki list dekhe.
1. Ek computer ki jarurat hai.
2. Apke computer me flash player install hona chahiye.
3. Internet connection hona chahiye

Isme Feature Kon Kon Se Honge


Yah Game aap banane ja rahe ho usko apne dosto ke sath share kar sakte hai. Facebook, Twitter jaise social sits par bhi share kar ke khel sakte hai. isko aap jub chahe phir se edit kar sakte hai. isko android game khel sakte ho. Sabe achi bat yah hai ki bina kisi knowledge aur experience ke isko banaya ja sakta hai.

Online Game Kaise Banate Hai

Me jo tarika bata rahi hu, aap usko step by step follow kare.

Step 1.

Sabse pahle http://www.sploder.com par jaye aur Sing Up par click Kare.

Ab Registration karne ke liye ek page khulega usme apko apni details bhar kar ragister karna hai.
  • Isme user name dalna hai.
  • Password dale.
  • Jo password pahle dala hai wah isme phir se dale.
  • Apna Email address dale.
  • Phir se wahi mail address dalna hai.
  • Isme Tick mark kare.
  • Isme bhi tick mark kare.
  • Sabse last me Register ke Button par click kar de.

    Step 2.

    Ab apne isme Register kar liya hai. Ek new page open hoga, isme Make A Game ke option par click kare.

    Step 3.

    Click karne ke bad alag alag tarah ke game milenge banane ko koi bhi salect kare, apko jaisa bhi banana hai.

    Step 4.

    Choose karne ke bad editor ka page aayega isme aapko apne hisab se game create karna hai. Isme bahut sare tool diya gaya hai aap jaisa chahe design kar sakte hai.

    Step 5.

    Jub aap game ko bana ke complate kar le, to test ke option par click kar ke chack kar le ki sahi se bana hai. uske bad publish ke option par click kar de.

    Step 6.

    Ab apka online game ban gaya hai isko apne dosto ke sath share ker ke online khel sakte hai
  • Dekha apne kitna easy hai koi bhi kisi tarah ka online game banana. Dosto yah jankari apko kaisi lagi ya iske bare me apka koi sawal hai to comment kare.


Thursday, July 11, 2019

Domain Name Kya Hai ? (What is Domain Name?) :- digitalmind4u

डोमेन नाम क्या है और ये कैसे काम करता है? 

Domain Kitne Prakaar Ke Hote Hai




डोमेन नाम आपकी वेबसाइट का नाम है। डोमेन नाम वह पता है जहां इंटरनेट यूजर आपकी वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं। इंटरनेट पर वेबसाइट खोजने और पहचानने के लिए डोमेन नाम का उपयोग किया जाता है। कंप्यूटर IP address का उपयोग करते हैं, जो संख्या की एक श्रृंखला है। डोमेन नाम अक्षरों और संख्याओं का कोई भी संयोजन हो सकता है, और इसका उपयोग विभिन्न डोमेन नाम एक्सटेंशन, जैसे .com, .net आदि में किया जाता है।उपयोग करने से पहले डोमेन नाम पंजीकृत होना चाहिए। प्रत्येक डोमेन नाम यूनिक होता है। हर वेबसाइट का डोमेन नाम अलग अलग होता हैं दो वेबसाइट का डोमेन नाम एक जैसा नहीं होता हैं  यदि कोई www.digitalmind4u.com टाइप करता है, तो यह आपकी वेबसाइट पर जाएगा किसी और वेबसाइट पर नहीं।
डोमेन नाम दुनिया भर में उपयोग किए जाते हैं, विशेष रूप से नेटवर्क और डेटा संचार की दुनिया में। निम्नलिखित बिंदु बताते हैं कि वे कैसे काम करते हैं और उनका उपयोग कैसे किया जाता है:

  • डोमेन नाम के दो भाग होते हैं जिन्हें एक डॉट द्वारा अलग किया जाता है, जैसे example.com।
  • डोमेन नाम सिंगल आईपी एड्रेस या आईपी एड्रेस के समूह की पहचान करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • एक होस्ट या संगठन वैकल्पिक नाम के रूप में डोमेन नाम का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि डोमेन नाम अल्फ़ान्यूमेरिक (सभी संख्याओं के विपरीत) हैं, जिससे उन्हें याद रखना आसान हो जाता है।
  • किसी वेबसाइट की पहचान करने के लिए URL के हिस्से के रूप में डोमेन नाम का उपयोग किया जाता है।
  • डॉट का अनुसरण करने वाला हिस्सा Top level Domain (TLD) या समूह है, जिसका डोमेन नाम उदाहरण के लिए, .gov अमेरिकी सरकार के डोमेन के लिए TLD है।

  • आपको एक डोमेन नाम की आवश्यकता क्यों है (Why do you need a domain name)

  • इंटरनेट पर, आपका डोमेन नाम आपकी वेबसाइट की विशिष्ट पहचान है। किसी भी व्यक्ति, व्यवसाय या संगठन को इंटरनेट उपस्थिति की योजना बनाकर डोमेन नाम में निवेश करना चाहिए। अपना स्वयं का डोमेन नाम, वेबसाइट और ईमेल पते होने से आपको और आपके व्यवसाय को प्रोफेशनल रूप मिलता हैं। व्यवसाय के लिए डोमेन नाम पंजीकृत करने का एक और कारण कॉपीराइट और ट्रेडमार्क की रक्षा करना, साख बनाना, ब्रांड जागरूकता बढ़ाना और सर्च इंजन स्थिति बनाना है।

    डोमेन नाम वेबसाइट के उद्येश्य को पहचानता है। उदाहणार्थ, यहाँ .com डोमेन नाम बताता है कि यह एक व्यापारिक साइट है। इसी प्रकार लाभ न कमाने वाले संगठन .org तथा स्कूल तथा विश्वविद्यालय आदि .edu  डोमेन नामो का उपयोग करते है। नीचे दी गई सूची मे URL मे सामान्यतया प्रयोग किये जाने वाले डोमेन नाम और उनका पूरा नाम बताया गया है।

    Abbreviation (Extensions)
    Full Forms

    .com

    Commercial Internet Sites

    .net

    Internet Administrative Site

    .org

    Organization Site

    .edu

    Education Sites

    .firm

    Business Site

    .gov

    Government Site

    .int

    International Institutions

    .mil

    Military Site

    .mobi

    Mobile Phone Site

    .int

    International Organizations site

    .io

    Indian Ocean (British Indian Ocean Territory)

    .mil

    U.S. Military site

    .gov

    Government site

    .store

    A Retail Business site

    .web

    Internet site

    .in

    India

    .au

    Australia

    .ae

    Arab Emirates

    .sa

    Saudi Arabia

    .us

    United States

    .uk

    United Kingdom

    .kh

    Cambodia

    .th

    Thailand

    .cn

    China

    .vn

    Vietnam

    .jp

    Japan

    .sg

    Singapore

    .nz

    New Zealand

    .my

    Malaysia

    डोमेन नाम पंजीकरण (Domain Name Registration)
  • आप डोमेन नाम के रूप में किसी शब्द या वाक्यांश का उपयोग कर सकते हैं। यदि डोमेन किसी कंपनी के लिए है, तो आप अपनी कंपनी का नाम डोमेन में रख सकते हैं, इससे आपके ग्राहकों के लिए आपको इंटरनेट पर ढूंढना आसान हो जाता है।
  • यद्यपि एक लंबा डोमेन याद रखना कठिन है, इसमें अधिक कीवर्ड शामिल हो सकते हैं, जो महत्वपूर्ण है क्योंकि कुछ खोज इंजन किसी डोमेन नाम में कीवर्ड का उपयोग खोज एल्गोरिदम के हिस्से के रूप में करते हैं। लेकिन उन डोमेन नामों से सावधान रहें जो बहुत लंबे हैं|
  • वेबसाइट तैयार करने के बाद इंटरनेट पर इसकी उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए साइट को अपने डोमेन नेम की आवश्यकता होती है। यूजर इस डोमेन के नाम का प्रयोग कर इंटरनेट पर आपके द्वारा उपलब्ध उत्पादों तथा सेवाओं को ढूंढने के लिए करते हैं। उदाहरण के तौर पर www.digitalmind4u.comपर आप हमारे द्वारं बनाये गए हिंदी नोट्स प्राप्त कर सकते हैं।डोमेन के नाम का रजिस्ट्रेशन हम कई विभिन्न कंपनियों के द्वारा करवा सकते हैं। ऐसी कंपनियां जो डोमेन के नाम का रजिस्ट्रेशन करवाती हैं उन्हें ‘डोमेन रजिस्ट्रार’ कहा जाता है। डोमेन के नाम का रजिस्ट्रेशन मुख्य रूप से वही कंपनियां अपने माध्यम से करवाती हैं जिनके होस्ट सर्वर पर आप अपना वेबसाइट अपलोड करते हैं। पर पिछले कुछ समय में इस व्यवस्था में बदलाव हुआ है, अब डोमेन रजिस्टर और वेब स्पेस खरीदने के लिए आप अलग अलग कंपनी को चुन सकते हैं|
    कुछ लोकप्रिय डोमेन रजिस्ट्रार के नाम निम्नलिखित है।
    • Google
    • GoDaddy
    • NameCheap
    • ResellerClub
    • Netfirms
  • इनके आलावा भी लाखों ऐसी कंपनी है जिनसे आप अपना डोमेन रजिस्टर करवा सकते हैं |
    जब हम किसी डोमेन रजिस्ट्रार की सहायता से अपना डोमेन रजिस्टर कराते हैं तो वह हमें एक निश्चित राशि के बदले में डोमेन कंट्रोल पैनल और उसका यूजर नेम, पासवर्ड उपलब्ध कराता है। इस यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से हम डोमेन कंट्रोल पैनल में login करके वेब स्पेस प्रोवाइडर द्वारा दिए गए Name Server को डोमेन के साथ लिंक कर सकते हैं। वेबसाइट को चालू करने के लिए यह एक अति  महत्वपूर्ण कार्य होता है |

    वेब-स्पेस पंजीकरण (Web-space Registration)

    आजकल कई कंपनियां अपने वेब सर्वर पर यूजर की साइट के लिए स्थान उपलब्ध कराती हैं जो कंपनी सर्वर पर स्थान उपलब्ध करते हैं उन्हें ‘होस्ट सर्वर’ कहते हैं, ये कंपनी कई तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं जैसे कि सॉफ्टवेयर तकनीकी सहयोग इत्यादि। एक बार जब आप अपने डोमेन के लिए वेब स्पेस का रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं तो उसके पश्चात आप अपनी साइट की फाइलों को FTP या होस्टिंग कण्ट्रोल पैनल की सहायता से अपलोड कर सकते हैं, इसके बाद ही इन्टरनेट के माध्यम से यूजर आपकी साइट को एक्सेस कर सकते हैं|कुछ कंपनी जो अपने सर्वर पर स्थान उपलब्ध कराती हैं वह निम्नलिखित हैं
    • GoDaddy
    • Bigrock
    • BlueHost
    • HostGatorcds
    • CyberDairy Solutions
    जब हम किसी भी होस्टिंग प्रोवाइडर से अपनी वेबसाइट के लिए स्पेस खरीदते हैं तो हमें एक होस्टिंग  कंट्रोल पैनल मिलता है जिसकी सहायता से हम अपनी साइड के कंटेंट को कंट्रोल कर सकते हैं।
  • कुछ लोकप्रिय कण्ट्रोल पैनल के नाम निम्नलिखित हैं|
    • cPanel
    • Plesk
    • Webmin
    • zPanel

"Backlinks क्या हैं और यह SEO के लिए क्यों फायदेमंद हैं

नमस्कार, “Backlink”  search engine optimization  में सबसे ज्यादा use होने वाले शब्दों में से एक है।बहुत से bloggers जिन्होंने recentl...