UC Browser Se Paise Kaise Kamaye?
- जब से अपने India में इन्टरनेट तेजी से फैला है तब से लोग डिजिटल होते जा रहे है और आपको ये जानकारी जरुर होनी चाहिए की online पैसा कमाने के बहुत सारे रास्ते भी आ गये है मैंने आपको online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके बताये है जैसे की अगर आपके पास instagram है तो instagram से पैसे कैसे कमाए
- उसी तरह अपने इंडिया में वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल बहुत हो रहा है और अभी UC Browser बहुत लोग इस्तेमाल कर रहे है , वैसे तो मै UC Browser के support में कभी नही रहती हु क्योकि इसम डाटा लीक होने की सम्भावना बहुत ज्यादा है इसलिए मै हमेशा से google chrome ब्राउज़र इस्तेमाल करने की सलाह देती हु
लेकिन अगर आप चाहे तो मौके का फायदा उठाते हुए आप UC Browser से भी पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है की
- दोस्तों हम सभी लोग जानते है की जैसे ही आप uc browser खोलते है तो आपके सामने news वाला सेक्शन open हो जाता है और जब आप किसी भी news को पढ़ते है तो निचे बहुत सारे प्रचार भी दीखता है तो ऐसे में आप भी खुद को UC news के लिए as a publisher register कर सकते है |
- इसके लिए आपको सबसे पहले UC Web के पोर्टल पर Sign up करना होगा और जब आप register कर लेंगे तो full details भरनी होगी साथ ही साथ भरने के बाद आपके account को verify होने में कुछ दिन लगेगा |
- जब आपका account verify हो जायेगा तो आपको ईमेल से कन्फर्मेशन मिल जायेगा लेकिन इसके बाद भी आप सिर्फ UC news के लिए आर्टिकल तो लिख सकते है लेकिन पैसा कैसे कमाएंगे ?
UC News se paisa kaise kamaye ☺
- देखिये दोस्तों जब आपका account 7 दिन पुराना हो जायेगा और सारे requirement सही सही भरेंगे तभी आपका account पैसे कमाने के लिए approve होगा और उससे पहले आपको payment पेज पर जा कर अपना details सही सही जरुर भर दीजियेगा जैसे की आपका वही नाम रहना चाहिए जो बैंक account में है और उसके बाद आपको PAN card नंबर और फोटो भी upload करना होगा |
UC News se kitne paise kama sakte hai ?
- अब आप सोच रहे होंगे की यार uc news से कितने पैसे कमा सकते है तो ये आप पर निर्भर करता है क्योकि अगर आपका कोई भी news वायरल होगा तो आप हर महीने 50 से 60 हजार रुपया तक भी कमा सकते है |
- अब तो आप समझ गये होंगे की UC Browser Se Paise Kaise Kamaye?
No comments:
Post a Comment