Wednesday, July 10, 2019

100% online Website कैसे बनाते है 10 मिनट में वेबसाइट बनाए -: digitalmind4u

इंटरनेट के बढ़ते उपयोग वजह से लगभग 90% लोग अपने व्यापार को ऑनलाइन Setup करना चाहते है।

ऐसे में यदि आप भी अपने व्यापार को ऑनलाइन Setup करने की सोच रहे है तो आपका यह निर्णय सही है और आपके इस निर्णय को सफल बनाने के लिए हमने इस पेज पर Website कैसे बनाते हैं कि जानकारी विस्तार से दी हुई है
नमस्कार दोस्तो :-  यदि आप इस पेज पर दी गयी जानकारी को 10 मिनट में समझकर पड़ेगे तो आप आसानी से Website बनाना सीख जायेगे। इस पेज कि जानकारी पढ़कर आप सभी तरह की Website बना पाएंगे
जैसे – Business Websites, News Websites, NGO Websites, Social Websites, E-Commerce Websites आदि।

इस page पर दी गयी Website बनाने की जानकारी आपको पसंद आएगी क्योकि –
1. Website बनाने की समस्त जानकारी आरंभ से अंत तक विस्तार में दी गयी है। जिसमे आपको Technical ज्ञान की जरूरत नही होती है।
मतलब आप बिना किसी Technical ज्ञान, Coding आदि के बिना आप Website बना सकते हैं।
2. इस पेज पर Website बनाने की जानकारी समय-2 पर Update की जाती है इसलिए आपको सभी जानकरी Up to date मिलती हैं।
Website बनाने की जानकरी Updated होने की वजह से आपको Website बनाने में कोई Problem नही होगी है
3. इस पेज पर Website बनाने के लिए सबसे प्रसिद्ध और आसान CMS Platform WordPress का उपयोग किया है।
जिससे कोई भी साधारण आदमी थोड़े से Computer के ज्ञान के साथ किसी भी प्रकार की अच्छी और बेहतरीन Website बना सकता है।
4. यदि आपको Website बनाने में कोई भी समस्या आती है तो HTIPS Blog आपकी हर समस्या को हल करने में आपकी मदद निःशुल्क मदद प्रदान करता है।
यदि आप फिरभी Website बनाने में सक्षम नही है या आपके पास Website बनाने का समय नही है तो हम आपको, आपकी जरूरत के अनुसार Website बनाकर कम से कम Price में प्रदान करते है।
हमसे संपर्क करने के लिए आप Blog के Contact Us पेज को देखे।

Website क्या है?


किसी भी विषय के बारे में एक जैसी जानकरी प्रदान करने वाले Web Pages के संग्रहण को Website कहते है।
Web Pages में Photos, Videos और Audio आदि को भी शामिल किया जाता है।
विकिपीडिया के अनुसार Website का जालस्थल है जिसमे अंतरजाल के द्वारा सूचना प्रदान करने का कार्य किया जाता है।
Website निम्न प्रकार कि होती है
  • E-commerce
  • Social
  • News Channals
  • Magazine,
  • Education portals,
  • Business Websites आदि
  • आप इस पोस्ट को पढ़कर जरूरत के अनुसार किसी भी तरह की website आसानी से बना सकते हैं।
    चलिए अब नीचे Website कैसे बनाते हैं कि जानकरी विस्तार में जानते है।Webste कैसे बनाते है कि जानकरी जानने से पहले तो मन से यह बात निकल दे कि आपको coding नही आती है जिसकी वजह से आप website नही बना सकते हैं।
    क्योकि Website बनाने के लिए अब Coding के ज्ञान की जरूरत नही होती है।
    कोई भी इंसान थोड़े से Internet, और Computer या Mobile के ज्ञान के द्वारा भी एक Profession Website बना सकते हैं और  इस पोस्ट को पढ़कर आप Website बनाना सीख जाएंगे।
  • Website बनाने के लिये आपको तीन Steps follow करने होते है
    1. Website बनाने के लिए CMS Platform चुने।
    2. Domain Name और Web Hosting खरीदे।
    3. Website Design या Customize करें।
    चलिए अब Website कैसे बनाते है कि जानकारी जानने के लिए तीनो Steps को एक-एक करके विस्तार में जानते हैं।

    1. Website बनाने के लिए CMS Platform का चुनाव करें

    आज से 15 साल पहले 2013 में सभी Website HTML और CSS coding के द्वारा बनायी जाती थीं इसलिए उस समय Website बनाना बहुत कठिन और समय लगने वाला काम था।लेकिन अब 2018 मे Content Management System (CMS) Platform के आ जाने से Website और Blog बनाना बहुत आसान हो गया हैं।
    CMS Platforms की मदद से आप बहुत कम समय मे बिना तकनीकी ज्ञान के Website बना सकते हैं।
  • वैसे तो Website बनाने के बहुत सारे CMS Platform है जैसे – WordPress, Drupal, Joomla इत्यादि।
    अधिकतर Blogs और Websites WordPress.org Platform का उपयोग होता है क्योकि इसको सीखना बहुत आसान है।
    HTIPS Blog भी WordPress Platform पर बनाया गया है और आप देख सकते है यह कितना बेहतर है।
    WordPress Platform चुनने के अनेक कारण है। Website Kaise Banate Hai की जानकरी जानने से पहले नीचे कुछ महत्वपूर्ण कारण आप पड़ सकते हैं।

    Website बनाने के लिए WordPress क्यो चुनना चाहिए?

    Website कैसे बनाते हैं
    WordPress
    • WordPress सबसे आसान है क्योंकि इसमे बिना Coading के आप बहुत आसानी से Website Design कर पाओगे।
    • WordPress पर 1400+ Proffession Themes फ्री उपलब्ध है जिसकी मदद से आपकी Website को बहुत Professional बनाती है।
    • Website बनाने वाले सभी कामो को आसान तरीके से बिना Technical ज्ञान के करने के लिए सभी प्रकार के Plugin उप्लब्ध है।
    • सबसे अच्छी बात यह है कि WordPress Platform बिल्कुल मुफ्त है।
    • सभी Web hosting Company पर एक click में WordPress install कर सकते हैं।
    • WordPress सबसे अधिक उपयोग होने वाला प्रसिद्ध Platform है इसलिए Website बनाते समय आने वाली सभी समस्याओं को Google पर Search करके Solve कर सकते हैं।
    इसके अलावा भी WordPress का उपयोग करने के कई लाभ है इसलिए हम आपको Website बनाने के लिए WordPress Platform चुनने की सलाह देता है।
    यदि आप अभी भी CMS Platform चुनने में असमर्थ है तो जरूर देखें Best Blogging Platform का चुनाव कैसे करें।
    इस पेज पर Website बनाने किं जानकारी में Website बनाने के लिए हम WordPress.org CMS Platform का उपयोग करेंगे।

No comments:

Post a Comment

"Backlinks क्या हैं और यह SEO के लिए क्यों फायदेमंद हैं

नमस्कार, “Backlink”  search engine optimization  में सबसे ज्यादा use होने वाले शब्दों में से एक है।बहुत से bloggers जिन्होंने recentl...